Skip to main content

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन: नेशनल हेल्थ कार्ड

 नमस्ते ब्लॉग मेंबर्स 🙏 आज रूबरू होंगे हम सब नेशनल हेल्थ कार्ड से |

हमारे प्रधानमंत्री जी ने (PM-DHM) - डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत 15 अगस्त 2020 को लाल किले की प्राचीर से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की पायलट परियोजना की घोषणा की थी |

इस मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड उपलब्ध करवाएगी |ये आधार कार्ड जैसा ही होगा | इसमें 14 डिजिट का एक नंबर होगा जो की हेल्थ आइडेंटिफिकेशन का काम करेगा |

इसमें जनधन, आधार / मोबाइल (JAM) की पालिसी फॉलो की जाएगी | ये त्रिनिटी ऑनलाइन प्लेटफार्म के द्वारा काम करेगा जिसमे किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी की सुरक्षा, गोपनीयता और प्राइवेसी का ध्यान रखा जायेगा |

लाभ :

ये हमारे लिए और हमारे डॉक्टर दोनों के लिए उपयोगी रहेगा |इससे हमें कभी भी अस्पताल जाने के समय या डॉक्टर से मिलने के समय बार बार फ़ाइल नहीं बनवानी पड़ेगी |इस कार्ड से डॉक्टर को हमारा सारा डाटा मिल जायेगा और हमारी मेडिकल हिस्ट्री भी मालूम पड़ जाएगी और उस आधार पे इलाज शुरू किया जायेगा |

और उससे ये भी पता चल जायेगा की आयुष्मान भारत के तहत मरीज़ को इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है की नहीं |इस हेल्थ कार्ड से ये भी पता सकेगा की मरीज़ को स्वास्थ्य से सम्बंधित किन किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है |

मोबाइल नंबर है ज़रूरी :

जिस व्यक्ति की हेल्थ आइड बनेगी उससे उसका आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिया जायेगा |

सरकारी हेल्थ अथॉरिटी उस व्यक्ति का सारा डाटा कलेक्ट कर लेगी |

सरकारी अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और नेशनल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर रजिस्ट्री उस व्यक्ति का हेल्थ कार्ड बना सकेंगे |

हम लोग खुद भी अपनी हेल्थ आइड बना सकते हैं |

उसके लिए आपको https://healthid.ndhm.gov.in/reg पे हेल्थ रिकार्ड्स में जाकर  रजिस्टर करना होगा |

आज इस योजना को शुरू कर दिया गया है |आज ABPM-आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आयोग योजना की तीसरी सालगिरहा के मौक़े पे हेल्थ कार्ड की शुरुआत की गयी है जिसपे हमें बहुत गर्व है |

डिजिटल इंडिया का विस्तार, रोजगार अवसर लाएगा अपार |

कागज़ी काम होगा कम,डिजिटल होगा देश का जन -जन |

सेहत पे कुछ पंक्तियाँ :

जो सुबह सुबह करोगे खुले आसमान के नीचे सैर |

आसमा से बरसाएगा खुदा अच्छे स्वास्थ के बेर ||

बेर ही नहीं सभी ताज़े फल -मेवे खाये |

खाते वक्त बोले कम, अच्छी तरह चबाये ||

उपचार से तो कई बार बचाएगा 1 घंटे का योग |

बॉडी को थोड़ा कष्ट देकर करो 21 दिन प्रयोग ||

बड़ा भारी हो रहा यदि तुम्हारा पेट |

खाने के बाद घूमो 2 km ना जाओ लेट ||

लेटने से पहले चार घंटे पहले खाना खा लो |

खाने के दो घंटे बाद ज़रा दाँत भी चमका लो ||

ये फंडा हेल्थ का कैसा लगा बताएँ |

अच्छा लगा तो जीवन में भी अपनाये ||




ओके दोस्तों मिलते है दूसरे ब्लॉग में | धन्यवाद 🙏

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीखंड महादेव यात्रा ( शिव मंदिर )

  Shrikhand Mahadev is a hindu pilgrimage site in Kullu, Himachal Pradesh. Its abode of Lord Shiva and consort of goddess Parvati. Its one of the toughest treks in India. The 75 ft Shivalinga at the top of the mountain of height 18,570 .This is an important place for the devotees of Lord Shiva. The journey is called" Shrikhand Mahadev Kailash Yatra ". This journey takes places mainly in Sawan. Its situated on hill and the Shivalinga is of 75 ft. The journey starts from the base of Jaun village of Himachal Pradesh. And from there is 32 km walk to the top of Shrikhand. The whole route is quite dangerous. The journey is tougher than Amarnath Yatra. Only above 15 years of age people can take part in the lord shiva journey or trek. There is a statue of Goddess Parvati, Lord Ganesha, Swami Kartik above 50 before the visit of Shrikhand Mahadeva. On the way there are natural Shiva caves, seven temples in Nirmand, Nine godesses( Mata Parvati), Javas, Parashurama temple, Dakshineshw

सूर्य के महा उपाय : सूर्य दोष

सूर्य एक विशालकाय तारा है |सूर्य के चारों ओर आठों गृह और उनके उल्काएं चक्कर लगाते रहते है |वेदों में सूर्य को   जगत आत्मा माना गया है |सूर्य के कारण धरती पर पशु पक्षी, समुद्र में जीव जंतु का जन्म हुआ और वे सभी सूर्य पुत्र है | तो चलिए जानते हैं की कैसे होता है सूर्य ख़राब : लाल किताब द्वारा : 1. घर की पूर्व दिशा दूषित होने से सूर्य ख़राब होता है | 2. अगर आपने कभी विष्णु भगवान का अपमान किया है तो सूर्य कुंडली में ख़राब होते हैं | 3. पिता का सम्मान ना करने से भी सूर्य ख़राब हो जाते हैं | 4. अगर आप सुबह देर से सोकर उठते हैं ती कुंडली में सूर्य ख़राब होता है | 5. अगर सूर्य राहु औऱ शुक्र अथवा शनि के साथ मिल जाये तो ख़राब फल देता है | सूर्य के शुभ होने से आप एक सफल अधिकारी या राजनीतिज्ञ बनते हैं | अगर सूर्य नवम या दशम भाव में होता है तो सर्वश्रेष्ठ फल देता है | सूर्य ख़राब होने के लक्षण ( बीमारियां ): 1. सूर्य ख़राब होने से व्यक्ति बुद्धि और विवेक खो बैठता है | 2. व्यक्ति का दिमाग एवं शरीर का दांया हिस्सा सूर्य का होता है | 3.दिल का रोग, धड़कन तेज़ या कम होना भी एक लक्षण है | 4. मुँह या दाँत में अगर त

नीम करोली बाबा : महाराज -जी 🙏🏻

बाबा नीम करोली एक चमत्कारी बाबा थे |भक्त उन्हें हनुमानजी का अवतार मानते थे |तो आज जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें | बाबाजी का जन्म बीसवीं शताब्दी में हुआ था |बाबा की गिनती महान संतों में होती है |बाबाजी का जन्म अकबरपुर में हुआ था जो की उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में हैं |हिरनगांव से 500 m दूरी पर है |1900 में बाबाजी ने जन्म लिया | उनका वास्तविक नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था |पिता का नाम दुर्गा प्रसाद शर्मा था | 11 वर्ष की अल्पआयु में इनका विवाह एक ब्राह्मण परिवार की कन्या से हुआ |लेकिन कुछ समय बाद बाबाजी ने घर छोड़ दिया और वे गुजरात चले गए |वहाँ पर वैष्णव मठ में दीक्षा ली | 9 वर्ष तक साधना करने के बाद बाबा फ़िरोज़ाबाद के नीम करोली नामक गांव में रुके |यहीं ज़मीन में गुफा बनाकर एक हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की |किसी परिचित ने बाबा के पिता के बारे में बताया | तो उन्हें वापस गृहस्थ आश्रम जाना पड़ा |बाबा के 2 पुत्र और एक पुत्री हुए |लेकिन 1958 के आस पास बाबा ने घर त्याग दिया | फिर बहुत से स्थानों का भ्रमण करते हुए बाबाजी कैंची ग्राम पहुंचे | 9 सितम्बर 1973 बाबाजी कैंची धाम से आगरा क