नमस्ते ब्लॉग मेंबर्स 🙏 आज रूबरू होंगे हम सब नेशनल हेल्थ कार्ड से |
हमारे प्रधानमंत्री जी ने (PM-DHM) - डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत 15 अगस्त 2020 को लाल किले की प्राचीर से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की पायलट परियोजना की घोषणा की थी |
इस मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड उपलब्ध करवाएगी |ये आधार कार्ड जैसा ही होगा | इसमें 14 डिजिट का एक नंबर होगा जो की हेल्थ आइडेंटिफिकेशन का काम करेगा |
इसमें जनधन, आधार / मोबाइल (JAM) की पालिसी फॉलो की जाएगी | ये त्रिनिटी ऑनलाइन प्लेटफार्म के द्वारा काम करेगा जिसमे किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी की सुरक्षा, गोपनीयता और प्राइवेसी का ध्यान रखा जायेगा |
लाभ :
ये हमारे लिए और हमारे डॉक्टर दोनों के लिए उपयोगी रहेगा |इससे हमें कभी भी अस्पताल जाने के समय या डॉक्टर से मिलने के समय बार बार फ़ाइल नहीं बनवानी पड़ेगी |इस कार्ड से डॉक्टर को हमारा सारा डाटा मिल जायेगा और हमारी मेडिकल हिस्ट्री भी मालूम पड़ जाएगी और उस आधार पे इलाज शुरू किया जायेगा |
और उससे ये भी पता चल जायेगा की आयुष्मान भारत के तहत मरीज़ को इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है की नहीं |इस हेल्थ कार्ड से ये भी पता सकेगा की मरीज़ को स्वास्थ्य से सम्बंधित किन किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है |
मोबाइल नंबर है ज़रूरी :
जिस व्यक्ति की हेल्थ आइड बनेगी उससे उसका आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिया जायेगा |
सरकारी हेल्थ अथॉरिटी उस व्यक्ति का सारा डाटा कलेक्ट कर लेगी |
सरकारी अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और नेशनल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर रजिस्ट्री उस व्यक्ति का हेल्थ कार्ड बना सकेंगे |
हम लोग खुद भी अपनी हेल्थ आइड बना सकते हैं |
उसके लिए आपको https://healthid.ndhm.gov.in/reg पे हेल्थ रिकार्ड्स में जाकर रजिस्टर करना होगा |
आज इस योजना को शुरू कर दिया गया है |आज ABPM-आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आयोग योजना की तीसरी सालगिरहा के मौक़े पे हेल्थ कार्ड की शुरुआत की गयी है जिसपे हमें बहुत गर्व है |
डिजिटल इंडिया का विस्तार, रोजगार अवसर लाएगा अपार |
कागज़ी काम होगा कम,डिजिटल होगा देश का जन -जन |
सेहत पे कुछ पंक्तियाँ :
जो सुबह सुबह करोगे खुले आसमान के नीचे सैर |
आसमा से बरसाएगा खुदा अच्छे स्वास्थ के बेर ||
बेर ही नहीं सभी ताज़े फल -मेवे खाये |
खाते वक्त बोले कम, अच्छी तरह चबाये ||
उपचार से तो कई बार बचाएगा 1 घंटे का योग |
बॉडी को थोड़ा कष्ट देकर करो 21 दिन प्रयोग ||
बड़ा भारी हो रहा यदि तुम्हारा पेट |
खाने के बाद घूमो 2 km ना जाओ लेट ||
लेटने से पहले चार घंटे पहले खाना खा लो |
खाने के दो घंटे बाद ज़रा दाँत भी चमका लो ||
ये फंडा हेल्थ का कैसा लगा बताएँ |
अच्छा लगा तो जीवन में भी अपनाये ||
ओके दोस्तों मिलते है दूसरे ब्लॉग में | धन्यवाद 🙏
👍
ReplyDeleteThanks!
Delete👍
ReplyDeleteThanks🙏
Delete