Skip to main content

बैटर नोट डॉट कॉम : 900 लोगों की ज़िन्दगी का क्या होगा?

 नमस्कार दोस्तों 🙏🏻 | आज रूबरू होते हैँ पिछले दिनों आयी एक ऐसी खबर ने जिसने पूरा सोशल मीडिया हिला दिया है | मैं बात कर रही हूँ बैटर डॉट कॉम के सीईओ और फाउंडर विशाल गर्ग की जिन्होंने एक ही झटके में 900 लोगों की ज़िन्दगी पे सवाल खड़ा कर दिया है |


Source : Google image 

इन दिनों विशाल गर्ग को खड़ूस बॉस माना जा रहा है |इन्होने 2-3 दिन पहले एक ज़ूम वेबिनार पे 900 लोगों को एक ही झटके में निकाल दिया | इसी की वजह से विशाल गर्ग खूब चर्चा में है | उनके ये शब्द थे : यदि आप इस वेबिनार में है तो आप इस दुर्भाग्यपूर्ण समूह का हिस्सा है, जहाँ छटनी की जा रही है | फिर इन्होने कहा की कर्मचारियों को मानव संसाधन विभाग से इ -मेल आएगा जिसमें लाभ और नौकरी से हटाए जाने के बारे में जानकारी होगी |

एक कर्मचारी ने इस ज़ूम वेबिनार को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पे वाइरल कर दिया |

विवादों का कहर :

विशाल गर्ग का विवादों से पुराना नाता है | उन्होंने पहले भी अपने बिज़नेस पार्टनर को ज़िंदा जलाने की धमकी दे दी थी | रज़ा खान उनके बिज़नेस पार्टनर थे | ये दोनों न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी में 90's के दशक में मिले थे |कंपनी के फाइनेंस में गड़बड़ के बाद रज़ा खान पर विशाल गर्ग ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 30 लाख अपने प्राइवेट अकॉउंट में ट्रांसफर कर लिए | इसको लेकर दोनों के बीच कानूनी लड़ाई भी चल रही थी |

एक बार विशाल गर्ग ने रज़ा खान को धमकाते हुए कहा था कि वो उन्हें दीवार में बाँधकर जला देंगे | फिर उन्होंने माफ़ी भी मांग ली थी |


फरचून के भी दो कर्मचारियों ने कहा है कि गर्ग का व्यवहार और भाषा पहले से ख़राब रही है |अगस्त महीने में एलेना नालर को 10 मिलियन डॉलर के स्टॉक दे दिए और झगड़ा करके छुट्टी पे भेज दिया |पहले भी कर्मचारियों को निकाला गया था और सख्त भाषा का प्रयोग किया था |

उन्होंने कहा था : "आप बहुत धीरे -धीरे काम कर रहे हैँ, आप बेवकूफ डोल्फीनो के झुंड जैसे हो, तो बस करो..बस करो.. बस करो.. इस वजह से भी बहुत विवाद हुए थे |

कौन हैँ विशाल गर्ग :

विशाल गर्ग भारतीय मूल के निवासी हैँ |ये बैटर डॉट कॉम के फाउंडर /सीईओ भी हैँ |बैटर डॉट कॉम मकान मालिकों को होम लोन समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाता है |

लिंकडिन (Linkedin ) के अनुसार गर्ग जीरो कैपिटल के फाउंडिंग पार्टनर भी हैँ | वो एक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है |

उन्होंने जो वीडियो ज़ूम कॉल पे था उसके बारे में ये भी कहा की उन्हें बहुत दुख है उस बात का और ये वे दूसरी बार कर रहे हैँ | पहली बार जब उन्होंने ये किया था तो वो रोये भी थे |

43 वर्षीय विशाल गर्ग न्यूयोर्क के ट्रेबेका में अपनी पत्नी और तीन बच्चो के साथ रहते हैँ | उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री भी प्राप्त की है |

900 लोगों को क्यों निकाला गया एक ही झटके में :

उन्होंने ये बताया की बाजार की दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादक्ता एक बड़ी वजह थी निकालने की | महज़ तीन मिनट के वीडियो में उन्होंने ये किया |

घटना का सार :

2 दिन पहले आखिरकार विशाल गर्ग ने अपनी इस बात के लिए खेद जताया है और माफ़ी भी मांग ली है | एक पत्र के ज़रिये उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है और बोला है कि  उनका तरीका गलत था और  उनसे भारी चूक हुई है | उन्होंने लिखा :"मैं उन लोगों के प्रति पर्याप्त सम्मान और आभार जाहिर करने में विफल रहा हूँ जिन्होने अमूल्य योगदान दिया | हालांकि मैं अपने फैसले पर कायम रहूँगा और मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया है |"

अभी अमेरिका में सालाना छुट्टिया आनेवाले है क्रिसमस के मौके पे | ऐसे समय में नौकरी पेशा लोग  काम की थकान मिटाने के लिए परिवार समेत घूमने -फिरने की योजना बनाते हैँ | कई लोगों ने बुकिंग भी करा दी थी और उन्हें बड़ा झटका लगा है|

आलोचनाओं का दौर :

सोशल मीडिया पे कर्मचारियों के द्वारा खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है| आम लोग भी इस बात को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैँ | इस छटनी का एक शिकार एक कर्मचारी की वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है | इसमें उसने आंसू पोंछते हुए ज़ूम कॉल पर छटनी की पूरी दास्तान बयान की है |

अब दोस्तों आप बताएँगे की आपको क्या इनका तरीका सही लगा लोगों को नौकरी से निकालने का ? इनके परिवारों का क्या और उन मासूम बच्चों का क्या!

जनता की खबर का असर :

आज ये खबर आयी है की विशाल गर्ग को इमीडिएट टाइम ऑफ के जरिये कुछ समय के अंतर्गत हटा दिया जा रहा है और उनकी जगह केविन रायण बैटर डॉट कॉम को संभालेंगे |


ज़रूर टिप्पणी कीजियेगा कमेंट सेक्शन में! आज के लिए धन्यवाद 🙏🏻





Comments

Popular posts from this blog

Chauth ka Barwara(Six senses fort)

 Hey friends! Welcome to Rubaru( lets get" rubaru" today with barwara fort of Rajasthan. Barwara Fort( Chauth ka Barwara) : It is situated in Sawaimadhopur dt of Rajasthan. Its in Tonk-Sawai Madhopur Loksabha Constituency. "Khandar" is the Vidhan Sabha Constituency. Chauth Ka Barwara City is on the lap of Aravali Hills. Here mainly Meenas/Gurjars exists. Source : Google History : Chauth ka barwara or barwara is the small city found in 1451 AD on the name of Goddess Chauth( chauth mata). Here Lord DevNarayan is the main lord of Gurjars and is one of the magnificent temples of Rajasthan. The Chauth of Barwara temple is the shaktipeeth.Its located on 1100 ft built by Maharaja Bheem Singh Chauhan on the hill of Barwara. Now its a part of Ranthambor national park which is just 30 mins away. Near to Barwara there were 2 places like Chauru, Pachala which are villages now. It was a dense region where tribals used to live. Chauth Mata was first found in Chauru's forest. ...

Bhoota kola- Pride of Tulu Nadu

 Hey friends🙏🏻 In this blog, I am going to talk about my experience of the movie" Kantara- a legend "  which has gained worldly fame. Kantara was originally released in kannada and it was dubbed in other languages on public demand. I personally liked the movie, the mystic experience of bhoota kola which I never knew. The dance form which influences " yakshagana ".The different culture and all the mythological sayings. Kantara is totally a different experience. It has got 9.7 Imdb rating, no movie has gotton so far. Source: Google  In this blog I am not reviewing the movie but going to talk about the " Bhoota Kola ". Bhoota means"spirit " and kola means "play" in Tulu. This is the spirit worship ritual which is followed and celebrated by Tulu- speaking people of dakshina kannada, karnataka and some places in kerela.Malenadu and kasargod. People believe that the spirits protect the village from natural calamities. If the spirits get a...

नीम करोली बाबा : महाराज -जी 🙏🏻

बाबा नीम करोली एक चमत्कारी बाबा थे |भक्त उन्हें हनुमानजी का अवतार मानते थे |तो आज जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें | बाबाजी का जन्म बीसवीं शताब्दी में हुआ था |बाबा की गिनती महान संतों में होती है |बाबाजी का जन्म अकबरपुर में हुआ था जो की उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में हैं |हिरनगांव से 500 m दूरी पर है |1900 में बाबाजी ने जन्म लिया | उनका वास्तविक नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था |पिता का नाम दुर्गा प्रसाद शर्मा था | 11 वर्ष की अल्पआयु में इनका विवाह एक ब्राह्मण परिवार की कन्या से हुआ |लेकिन कुछ समय बाद बाबाजी ने घर छोड़ दिया और वे गुजरात चले गए |वहाँ पर वैष्णव मठ में दीक्षा ली | 9 वर्ष तक साधना करने के बाद बाबा फ़िरोज़ाबाद के नीम करोली नामक गांव में रुके |यहीं ज़मीन में गुफा बनाकर एक हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की |किसी परिचित ने बाबा के पिता के बारे में बताया | तो उन्हें वापस गृहस्थ आश्रम जाना पड़ा |बाबा के 2 पुत्र और एक पुत्री हुए |लेकिन 1958 के आस पास बाबा ने घर त्याग दिया | फिर बहुत से स्थानों का भ्रमण करते हुए बाबाजी कैंची ग्राम पहुंचे | 9 सितम्बर 1973 बाबाजी कैंची धाम से आगरा क...