नमस्ते दोस्तों 🙏 भारत के जो मंदिर की श्रृंखला जो मैंने शुरू की है आज उसमे हम रूबरू होंगे बावे वाली माता के मंदिर से जो देवी महाकाली का मंदिर है | Source: pinterest यह मंदिर ऐतिहासिक बाहु किले के अंदर है |जम्मू शहर से 5km दूर स्थित है महाकाली का मंदिर| ये मंदिर तवी नदी के किनारे बसा है, तवी नदी को सूर्य की पुत्री के रूप में भी जाना जाता है | इस किले को राजा बहुलोचन ने 3000 साल पूर्व बनाया था |मंदिर का निर्माण 1822 में हुआ |जम्मू तवी के इलाके को बावा कहा जाता है और इस मंदिर का नाम भी उसी वजह से बावा जाना जाता है |महाकाली देवी जम्मू की इष्ट है|रविवार और मंगलवार को यहाँ भारी भीड़ उमड़ती है|ये मंदिर बाहु किले के भीतर बना हुआ है|इस किले का नाम राजा जम्बूलोचन के भाई बहुलोचन के नाम पर रखा गया है | इतिहास : हाथी भी नहीं हिला पाए माता की मूर्ती को : इस इलाके के लोग बताते हैं की राजा इस मंदिर का जो मुख है वो अपने महल की दिशा में करना चाहते थे |पर कई बार कोशिश करने के बाद भी असफलता ही हाथ लगी |एक बार किसी ने हाथी के द्वारा मूर्ती को हिलाने का सुझाव दिया | हाथी बुलाये गए पर जैसे ही वो मूर्ति क...