Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

बावे वाली माता मंदिर ( जम्मू )

 नमस्ते दोस्तों 🙏 भारत के जो मंदिर की श्रृंखला जो मैंने शुरू की है आज उसमे हम रूबरू होंगे बावे वाली माता के मंदिर से जो देवी महाकाली का मंदिर है | Source: pinterest यह मंदिर ऐतिहासिक बाहु किले के अंदर है |जम्मू शहर से 5km दूर स्थित है महाकाली का मंदिर| ये मंदिर तवी नदी के किनारे बसा है, तवी नदी को सूर्य की पुत्री के रूप में भी जाना जाता है | इस किले को राजा बहुलोचन ने 3000 साल पूर्व बनाया था |मंदिर का निर्माण 1822 में हुआ |जम्मू तवी के इलाके को बावा कहा जाता है और इस मंदिर का नाम भी उसी वजह से बावा जाना जाता है |महाकाली देवी जम्मू की इष्ट है|रविवार और मंगलवार को यहाँ भारी भीड़ उमड़ती है|ये मंदिर बाहु किले के भीतर बना हुआ है|इस किले का नाम राजा जम्बूलोचन के भाई बहुलोचन के नाम पर रखा गया है | इतिहास : हाथी भी नहीं हिला पाए माता की मूर्ती को : इस इलाके के लोग बताते हैं की राजा इस मंदिर का जो मुख है वो अपने महल की दिशा में करना चाहते थे |पर कई बार कोशिश करने के बाद भी असफलता ही हाथ लगी |एक बार किसी ने हाथी के द्वारा मूर्ती को हिलाने का सुझाव दिया | हाथी बुलाये गए पर जैसे ही वो मूर्ति क...

Temples of India: Raghunath temple( Jammu)

 Hey readers. Long time!I am beginning a new series today with temples of India. In this series we will cover the temples statewise. So let's start from top. Today let's get rubaru with Raghunath temple of Jammu .  Source: Pinterest Raghunath temple : Located right in the middle of Jammu and also old Jammu which is at a close distance from Jammu airport. This temple complex is believed to be the largest shrine of North India. The presiding deity of the temple is Lord Rama who is the 8th avatar of Lord Vishnu. The temple is in North of river 'Tawi".Average elevation of temple is 1150 ft.  Legend and history : The temple was first constructed by first dogra ruler who was Maharaja Gulab SIngh in 1853 and later it was completed by Maharaja Ranbir Singh in 1860. Its 130 years old temple.  Maharaja Gulab Singh got the idea from a man named Shri Ram Dass Bairagi who was believed to travel from Ayodhya to Jammu . And this temple was built as Maharaja did something very wrong...