नमस्ते ब्लॉग मेंबर्स 🙏🏻 कैसे हैं आप सब लोग? आशा करती हूँ की सब सकुशल होंगे | आज मैं ये ब्लॉग हिंदी में लिखूँगी क्यूंकि मुझे लगता है की आपको मेरे हिंदी ब्लॉग्स ज़्यादा पसंद हैं |आज रूबरू होते हैं चंपा से |चंपा : नाम तो बड़ा अच्छा है पर ये वही चंपा है जो खिला हुआ होता है पेड़ पर | और अपनी भीनी भीनी ख़ुशबु से सबको अपनी तरफ आकर्षित करता है |चलिए चंपा के बारे मै जाने कुछ रोचक बातें | चंपा : फूल हमारी प्रकर्ति की सुंदरता का प्रतीक होते हैं |इन्ही फूलों में से एक है Frangipani/Plumeria . यह फूल बहुत सुन्दर और आकर्षक होता है |इसे हिंदी में चंपा कहते हैं जिसका मतलब है जीवन में नयी शुरुआत करना|इसका उपयोग हिंदी संस्कृति में किया जाता है |चंपा का फूल भक्ति और समर्पण का प्रतीक भी माना जाता है |बुद्ध धर्म में यह अमरता का प्रतीक है | चंपा को गुलचीन भी कहा जाता है |यह फूल dogbane परिवार के ऐपॉसीनाऐसी फूलों के पौधों का एक जिन्स है | Frangipani नाम इटली के कुलीन परिवार के सोलहवी सादी के मार्किस से लिया गया था |फ़ारसी में इसका मतलब है यास या फिर यास्मीन |यह फूल मध्य अमेरिका में ग्रेटर एंटीलीज़ का