इस साल दिवाली का पर्व 10 नवम्बर के धनतेरस के साथ शुरू होकर 15 नवम्बर को भाई दूज के साथ संपन्न हो रहा है |पौराणिक कथा के अनुसार श्री राम और माँ सीता के वनवास से लौटने पर दिवाली मनाई जाती है | इसी दिन माँ महालक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से वे बहुत प्रसन्न होती हैं और घर में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होने देती | वहीं ज्योतिष में दिवाली की रात को एक अलग महत्व दिया गया है ||दिवाली की रात को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है |दिवाली की रात को सर्व -सिद्धि रात भी कहते हैं |कुछ ज्योतिष उपाय किये जाये तो वह ज़रूर फलित होते हैं और लाभ भी पंहुचाते हैं | उपाय : 1. दिवाली के दिन घर में सोने या चांदी का हाथी ( अगर चांदी का हो तो बहुत ही शुभ फल देता है ) स्थापित करें और दिवाली के दिन से नियमित पूजा शुरू करें | 2. दिवाली के दिन 11 कौड़ियाँ लेकर उसे लाल कपडे में लपेटे और फिर तिजोरी में रख दे | धन की कभी कमी नहीं होगी | 3. गणेश -लक्ष्मीजी के सिक्के के अलावा मंदिर में सिर्फ चांदी का सिक्का विधिवत स्थापित करें और पूजा करें | 4. इस दिन लाल कलश में नारियल और आम के पत्ते डालें | कलश पर रोली से...