नमस्ते ब्लॉग मेंबर्स!🙏🏻 आज रूबरू होते है विदेश से आयी एक खबर से | जी हाँ मैं बात कर रही हूँ एवरग्रैंड कंपनी की |चीन के रियल एस्टेट के संकट की तपिश दुनिया के अन्य देशों के अन्य देशों में भी पहुंच चुकी है | एवरग्रैंड का निर्माण 1996 में गुआंगज़ौ , चीन में हुआ था |इसकी शुरुआत हुई का यान जो की कैंटोनिस थे | ये चीन के लखपतियों में से एक है और एवरग्रैंड के चेयरमैन है |इनका जन्म 9 अक्टूबर 1958 को हुआ था | कंपनी ने भारी कर्ज लिया था जिसे वो चुका नहीं पा रही है |अमेरिकी बाज़ारो में 2 दिनों से लगातार गिरावट है |सोमवार को घरेलु शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी थी | इस कंपनी का विस्तार 280 से ज़्यादा शहरो में है |कंपनी के पास 1300 बड़े प्रोजेक्ट है |जब कुछ साल पहले प्रॉपर्टी मार्किट में उछाल आया था तब इस कंपनी ने teziसे अपना विस्तार शुरू किया | ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए ज़्यादा पैसे लगाए थे |इसी के साथ स्टील, केमिकल इंडस्ट्री को भी नुकसान हुआ है | इसकी वजह से दुनिया के बड़े कारोबारियों को भी काफ़ी नुकसान उठाना पड़ रहा है |जैसे जेफ बेज़ॉस,एलोन मस्क | इन लोगों की संपत्ति को भी नुकसान ...